लखनऊ

रोडवेज की खटारा बसों पर यात्री चलने को मजबूर,

यात्रियों का रोडवेज बस को धक्का लगाने का वीडियो एक बार फिर वायरल

विजय सिंह ।
संवाददाता जीटी 7 न्यूज नेटवर्क
लालगंज (रायबरेली)। कस्बे के गांधी चौराहा में बुधवार की सुबह उत्तर प्रदेश परिवहन की प्रतापगढ़ डिपो की बस अचानक खराब हो गई। स्टार्ट न होने पर बस में सवारी यात्रियों को उतरकर धक्का लगाना पड़ा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है।
हालांकि वायरल वीडियो के मुताबिक मामले की समाचार पत्र पुष्टि नही कर सकता है। बल्कि जांच का विषय बनता है ।
उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग की अनदेखी के कारण यात्रियों को खटारा बसों में सफर करना पड़ रहा है। बसों के जर्जर और खस्ताहाल होने के कारण आए दिन बीच सफर में खराब हो जाती हैं। जिससे यात्रियों को घोर असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। कई बार तो यात्रियों को उतर कर बस में धक्का भी लगाना पड़ता है। कस्बे में ही कई बार बसों के खराब होने और यात्रियों को बस में धक्का लगाने की घटनाएं हो चुकी हैं। पिछले साल भी रायबरेली डिपो की खटारा बस का वीडियो वायरल हुआ था। जिसको पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर सरकार पर तंज कसा था। जो बाद में जमकर वायरल हुआ। बताना है कि ऐसा ही एक रोडवेज खटारा बसो से सम्वंधित एक मामला बुधवार की सुबह देखने में आया, जहा यात्रियों से भरी प्रतापगढ़ डिपो की बस गांधी चौराहा पहुंचते ही अचानक खराब हो गई, देर तक चालक ने उसे ठीक करने का प्रयास किया जब बस चालू नहीं हो सकी तो यात्रियों को ही उतारकर बस में धक्का लगाना पड़ा, तब जाकर बस चालू हो सकी और गंतव्य के लिए रवाना हुई। जिसका वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। अब यह देखना होगा परिवहन विभाग व जिला प्रशासन किस तौर से मामले को संज्ञान में लेने का प्रयास करेगा। और यात्रियों को किस हद तक सुविधायें मिल सकेगी

इनसेट
इनकी भी सुनिए ,,
इस बावत एआरएम एमएल केसरवानी से पूंछने पर बताया कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। वह कोर्ट एविडेंस को लेकर प्रयागराज में हैं।

Alok Mishra

Related Articles

Back to top button