उत्तर प्रदेशलखनऊ

अन्तिम संस्कार के दौरान चंबल नदी में तीन युवक डूबे।

एक युवक को ग्रामीणों ने सुरक्षित निकाला।

ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम चकरनगर, इटावा तहसील ब्यूरो नीरज त्रिपाठी।

कुन्दोल गांव में अंतिम संस्कार के दौरान चंबल नदी में नहाते समय तीन युवक नदी में डूब गए एक को ग्रामीणों ने सुरक्षित निकाल लिया।
रेस्क्यू टीम ने शाम को नदी से दोनों युवकों के शव बरामद कर लिये।घटनास्थल पर जिला अधिकारी अवनीश राय एसएसपी जय प्रकाश सिंह प्रशासनिक अमला के साथ पहुंचे ‌।घटना से गांव में शोक की लहर है ।चंबल नदी किनारे ग्रामीणों का जमघट लगा हुआ है ।शुक्रवार को गांव की बीमार वृद्ध महेंद्र सिंह चौहान उम्र लगभग 70 वर्ष का निधन हो जाने पर ग्रामीण व परिजन शव का अंतिम संस्कार करने को चंबल नदी किनारे प्रातः 10:00 गए थे।मृतक के शरीर को मुखाग्नि देने के बाद सभी लोग शुद्धिकरण के बाद चंबल नदी में नहाने लगे।गांव के कुछ युवा लड़के पानी में अंदर की ओर जाकर जलक्रीड़ा करने लगे।
उसी दौरान मोनू उम्र लगभग 18 वर्ष पानी में डूबने लगा जिसको देखकर बड़े भाई सोनू ने बचाने के लिए गहरे पानी में छलांग लगा दी । दोनों को डूबता देख रवि नामक युवक ने बचाने का प्रयास किया तो वह भी पानी में डूबने लगा।तभी गांव के बड़े बुजुर्गों ने दौड़कर अपनी तोलिया लूंगी के सहारे बचाने का प्रयास किया। गांव की इंद्रपाल सिंह ने तैर कर मोनू नामक युवक को बाल पकड़कर गहरे पानी से बाहर निकाल लिया लेकिन सोनू व रवी दोनों युवक चंबल नदी में डूब गये।घटना की सूचना मिलते ही उप जिलाधिकारी चकरनगर मलखान सिंह रेस्क्यू टीम के साथ प्रशिक्षक सीओ विवेक जायसवाल चकरनगर भरेह,बिठौली सहसो पुलिस बल मौके पर पहुंचे।रेस्क्यू टीम ने 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद नदी में डूबे दोनों युवकों के शव बरामद कर जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजें। घटना से गांव में शोक की लहर है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button