उत्तर प्रदेशलखनऊ

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई प्रथम पाली की परीक्षा, विद्यार्थियों में दिखा उत्साह, सेंटरों पर लगी भीड़


ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क
तौहीद साग़री
संडीला(हरदोई) बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन ही परीक्षार्थियों में जबरदस्त उत्साह दिखा। एक घण्टा पूर्व ही परीक्षा केंद्र के बाहर परीक्षार्थियों की जबरदस्त भीड़ रही। प्रथम दिन होने से अधिकतर अभिभावक भी साथ आये। अधयापकों ने प्रवेश पत्र और आधार कार्ड चेक करके परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने दिया। सभी परीक्षार्थी व अधयापक सी सी टीवी की निगरानी में रहेंगे। सी ओ ने सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया।


मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद हाई स्कूल और इंटर मीडिएट की बोर्ड परीक्षा गुरुवार को क्षेत्र के परीक्षा सेंटरों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो गयी है। सुबह की पाली में हाई स्कूल के छात्र छात्राओं ने हिंदी विषय का पेपर देने पहुंचे हैं। नगर के आई आर इंटर कालेज के गेट पर परीक्षार्थियों में जबरदस्त उत्साह दिखाई दिया। परीक्षा का समय 8 बजे से था परन्तु 7 बजे से ही गेट पर भीड़ जमा हो गयी। गेट खुलते ही परीक्षार्थियों ने कॉलेज में लाइन लगाकर प्रवेश किया। अध्यापकों ने परीक्षार्थियों के आधार कार्ड व प्रवेश पत्र चेक करके परीक्षा कक्ष में जाने दिया। जबकि दूसरी पाली में इंटर मीडिएट का हिंदी का पेपर होना अभी शेष है। नगर सहित तहसील क्षेत्र के सेंटरों पर परीक्षा को सकुशल सम्पन्न करवाने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है।
परीक्षा सेंटरों पर तैनात रहा पुलिस बल
परीक्षा को सकुशल सम्पन्न करवाने के लिए परीक्षा केंद्रों पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रहा।परीक्षा में किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो सके इसके लिए सी ओ अंकित मिश्रा ने परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था परखी।

सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित पर्यवेक्षक व उड़नदस्ता, लोकल इंटलीजेंस यूनिट, परीक्षा केंद्रों पर सचल दल भी निगरानी कर रहे हैं।
सी सी टीवी की निगरानी में रहे परीक्षार्थी
परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी पूर्ण रूप से सुरक्षा व निगरानी में रहे। बाहर पुलिस का पहरा तो कमरों में लगे सी सी टीवी कैमरे तथा वाइस रिकॉर्डर के द्वारा परीक्षाथियों व कमरे में ड्यूटी कर रहे कर्मियों की निगरानी को केंद्रों पर बनाये गए कंट्रोल रूम द्वारा कवर किया गया।जिससे परीक्षा में किसी प्रकार का व्यवधान न उतपन्न हो सके।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button