समाजसेवियों ने बड़ी संख्या में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की

राज्य मंत्री ने शामिल हुए लोगों का पट्टिका डालकर किया सम्मान
जीटी-70017 राम प्रकाश शर्मा ब्यरोचीफ औरैया।
7 अप्रैल 2023
#औरैया।
शुक्रवार को औरैया नगर के गोपाल वाटिका गेस्ट हाउस में उप्र भाजपा सरकार के
राज्यमंत्री अजीत पाल के द्वारा औरैया जिले में नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों की समीक्षा बैठक करने के बाद भाजपा जिला कार्यलाय तुर्कीपुर में जिला अध्यक्ष श्रीराम मिश्रा की अध्यक्षता में हुए एक कार्यकम में सपा छोड़कर अछल्दा नगर पंचायत के निवर्तमान अध्यक्ष राजू पोरवाल,बसपा छोड़कर फफूंद नगर पंचायत के निवर्तमान अध्यक्ष प्रतिनिधि अनुराग शुक्ला व उनकी पत्नी आराधना एवं दिबियापुर के वरिष्ठ समाजसेवी व लंबे समय से भाजपा में आस्था रखने वाले कमलेश अवस्थी सहित सैकड़ों लोगो को जिला प्रभारी प्रमोद अग्रहरी बार्डर , भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राम मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में भाजपा की पट्टिका डालकर व माल्यार्पण कर विधिवत रूप से पार्टी में शामिल कराया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा की इन लोगो के शामिल होने पर जिले में पार्टी और अधिक मजबूत हो गई सभी लोगो का सम्मान पार्टी में बरकरार रहेगा और आने वाले नगर निकाय चुनाव एवम 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में कमल के फूल को जिताने के लिए कार्य करने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर राज्यमंत्री अजीत पाल ने कहा कि जिस तरह से पिछले लोकसभा चुनावो में पूरे देश में कमल खिला, उसी तरह 2017 व 2022 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में कमल खिला, और उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि आगामी नगर निकाय के चुनावो में जिले की सभी सीटों पर कमल का फूल को ही याद रखकर जो भी भाजपा से प्रत्याशी आए उसको जिताकर कर भेज देना और घर-घर जाकर पार्टी की रीतियों नीतियों एवं केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को बताए और भाजपा के पक्ष में पूरा माहौल बना दें। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष कमल सिंह दोहरे, भाजपा जिला महामंत्री कौशल राजपूत, जिला महामंत्री धीरेंद्र सिंह, जिला महामंत्री भुवन प्रकाश गुप्ता, दिलीप मिश्रा जिला मीडिया प्रभारी, अरविंद शुक्ला, प्रशांत शुक्ला, मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, मंडल अध्यक्ष गोविंद मिश्रा, शिक्षक प्रकोष्ठ जिला संयोजक राजेश कुमार अग्निहोत्री, राहुल गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।