उत्तर प्रदेशलखनऊ

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कानपुर देहात जनपद में पहली बार अनोखा अल्ट्रासाउंड का किया शुभारंभ।

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क 0040
शेष नारायण मिश्रा
तहसील न्यूज़ ब्यूरो सिकंदरा
17 अप्रैल 2023

सिकंदरा

सिकंदरा कानपुर देहात।श्री आर. पी. पोरवाल हॉस्पिटल शाहजहांपुर में अल्ट्रासाउंड सेंटर का शुभारंभ C.M.O. कानपुर देहात डॉ.ए. के. सिंह, फीता काटकर किया। इस दौरान अपना दल जिलाध्यक्ष बनारसी बाबू पाल, समाजसेवी ओमपाल सिंह संस्थापक- डॉ अनिल कुमार पोरवाल, डायरेक्टर डॉ. अमित पोरवाल, डॉ. आशीष पोरवाल, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. एस. भट्टाचार्या ने बताया कि अल्ट्रासाउंड सेंटर में अल्ट्रासाउंड, कलर डॉपलर अल्ट्रासाउंड, TVS अल्ट्रासाउंड, 4D अल्ट्रासाउंड, 2D इकोकार्डियोग्राफी विशेषता के साथ जनपद कानपुर देहात का पहला अल्ट्रासाउंड सेंटर है | हॉस्पिटल में अल्ट्रासाउंड सेंटर के साथ ही सभी प्रकार की जांचें, डिजिटल एक्सरे ,आपरेशन थिएटर, ICU, NICU की सुविधाएं चौबीस घंटे उपलब्ध हैं | इस अवसर पर दीपक गुप्ता, आकाश पोरवाल,कुलदीप गुप्ता,डॉ. विभूति सिंह, डॉ. किशन यादव, डॉ. वीरेन्द्र सिंह,डॉ जितेन्द्र, डॉ. जयदेव सिंह चौहान, डॉ. अरुण कुमार सिंह ,सहित अनेक गणमान्यजन व सैकड़ों मरीज उपस्थिति रहे |

Global Times 7

Related Articles

Back to top button