सावन के अंतिम सोमवार पर शिवालयों में उमड़ जन सैलाब

विशाल पद यात्रा का आयोजन हुआ जिसमें DJ के साथ सैकड़ों नवयुवक कालेश्वर मंदिर दर्शन के लिए पहुचे
शिवालयों में लगे हर हर महादेव के जयकारे
ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
पुखरायॉ
पुखरायाँ मौहर माता मंदिर से सावन के अंतिम सोमवार को कालेश्वर महादेव मंदिर अमरौधा तक विशाल पद यात्रा का आयोजन हुआ जिसमें पुखरायां कस्बे के सैकड़ों नवयुवक महिलाएं बच्चे मौजूद रहे है वही मन्दिर में पहुंच कर लोगों ने मंदिर में पहुंच कर भगवान शंकर भोले भंडारी की बेल पत्ती भॉग घतुरा से बाबा का अभिषेक किया और बाबा के दर्शन के पाश्चात्य सभी ने कालेश्वर मंदिर अमरौधा में ठंडाई कि वितरण किया गया जिसका मार्गदर्शन करते धर्मेंद्र ,अशोक ,सत्यम(पंडित) व सहयोगीगण
ऋषभ(गोलू),शुभ(बॉबी),देवांग,उज्जवल,रुद्र,आकाश,राजा ठाकुर,गौरव यादव,आक्रोश जी निखिल जी, दीपक जी,अर्पित(टपलू), शिवा,सत्यम,प्रदुम,विजय,अभय
वही पुखरायॉ कस्बे में स्थिति बडे महादेव मंदिर, त्रियमबकेशवर महादेव ,श्री आननदेशवर बाबा मन्दिर सहित शिवालयों में बाबा भण्डारा शाम तक चलता रहा वही भव्य श्रृंगार किया गया