उत्तर प्रदेशलखनऊ

प्रतियोगिता में विजयी हुए छात्रों को – निशुल्क वितरित की पाठ्य सामग्री व पुस्तकें

प्रवीण मिश्रा
GLOBAL TIMES.7 NEWS
Mathura( up)

वृन्दावन।मथुरा रोड़-राधा निवास क्षेत्र स्थित आगरा मंडल का अग्रणी संस्कृति विद्यालय श्रीश्री भक्ति संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आगरा मंडलीय संस्कृत संभाषण प्रतियोगिता एवं संस्कृत गीत प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त होने पर छात्रों को पुरूस्कार स्वरूप निःशुल्क पुस्तक वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।जिसके अंतर्गत कक्षा 6,7,8 तक के छात्रों को विद्यालय के प्रबन्ध संचालक व मैनेजिंग ट्रस्टी आचार्य रमेश चंद्राचार्य विधिशास्त्री, प्रधानाचार्य मोहनलाल गौड़ एवं उप प्रधानाचार्य पवन गौड़ आदि के द्वारा विजयी हुए छात्रों को कापी, पाठयपुस्त कें एवं अन्य पाठ्य सामग्री आदि का वितरण किया गया।
मुख्य मैनेजिंग ट्रस्टी आचार्य रमेश चंद्राचार्य विधिशास्त्री महाराज ने कहा कि संस्कृत से ही संस्कृति व सनातन धर्म की रक्षा,पोषण व संरक्षण सम्भव है।वर्तमान विषम परिस्थितियों में संस्कृत भाषा के रक्षण व पोषण की परम आवश्यकता है।
प्रधानाचार्य मोहन लाल गौड़ ने कहा कि वर्तमान में उनके निर्देशन में विद्यालय उत्तरोत्तर उन्नति के पथ पर अग्रसर है।तथा समस्त विद्यालय परिकर उनके निर्देशन में संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार में जुटा हुआ है।
उप प्रधानाचार्य पवन गौड़ ने कहा कि संस्कृति-संस्कृत के रक्षार्थ हम सभी कृत संकल्पित हैं।इसके लिए जो भी आवश्यक कदम होंगे वह उठाए जाएंगे।
इस अवसर शुकनन्दन तिवारी, तोताराम,मधुसूदन शर्मा,गुरुदत्त शुक्ला,श्रीमती जयश्री शर्मा, भूति कृष्णाचार्य आदि अनेकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button