राशन दुकान आवंटन में गड़बड़ी की आशंका, ब्लाक दिवस पर समूह महिलाओ ने सौंपा प्रार्थना पत्र ।

Global times 7 news network
Lucknow
कानपुर ।
तहसील बिल्हौर के ब्लॉक शिवराजपुर की ग्राम सभा जादे पुर धस्सा में रिक्त पड़ी राशन की दुकान का आवंटन 21/10/22 को होना है, जिसके कारण पुनः दुकान आवंटन प्रक्रिया को लेकर गड़बड़ी एवं धांधली की आशंकाओं को ग्राम सभा की समूह की महिलाओं ने उचित कार्यवाही करने के पश्चात दुकान के चयन करने के सम्बंध में ब्लाक दिवस कार्यक्रम में प्रार्थना पत्र सौंप कर उचित न्याय की मांग की , वहीं पुराने समूह व सदस्यों के नाम हटाये जाने पर समूहों से कुछ समूह व सदस्यों के हटाए जाने पर भी शिकायत दर्ज कराते हुए न्याय की दिलाने मांग की है । समूह महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान प्रधान सीमा शुक्ला पत्नी श्रवण कुमार शुक्ला ने मां भगवती स्वयं सहायता समूह और श्री शोभन सरकार स्वयं सहायता समूह में कुछ सदस्यों को हटवाकर उनकी जगह सगे भतीजे की बहु दीप्ति शुक्ला और सगी भतीजी स्वाति शुक्ला को जुड़वा दिया है, जहा आज ब्लॉक दिवस होने की वजह से महिलाओ द्वारा ने आयोजित ब्लाक दिवस में एडीओ पंचायत को एक प्रार्थना पत्र दिया है, और और यह भी कहा है कि पहले वर्णित तथ्यों के आधार पर उनकी संस्था की व्यापक जांच कराते हुए दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करें, जिससे पात्र अन्य समूहों को सरकारी योजना का लाभ मिल सके, एडीओ पंचायत ने आश्वासन दिया है की जांच के उपरांत ही आवंटन की प्रक्रिया की जाएगी ।