उत्तर प्रदेशलखनऊ

शामली में मंत्री दिनेश खटीक व पूर्व मंत्री सुरेश राणा ने लहराया उल्टा तिरंगा, नजर पड़ी तो एडीएम ने उतरवाया झंडा बिना राष्ट्रीय ध्वज के हुआ राष्ट्रीय गान।


ग्लोबल टाइम्स 7 शामली
रवि मलिक जीटी 7 899
शामली में 15 अगस्त को ध्वजारोहण कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री दिनेश खटीक व पूर्व केबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने उल्टा तिरंगा फहरा दिया।इस दौरान वहां जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी, पूर्व विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष तक मौजूद थे लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया बाद में जब अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह की नजर पड़ी तो आनन फानन में तिरंगे को उतारा गया इसके बाद राष्ट्रीय गान गाया गया।
बिना राष्ट्रीय ध्वज के हुआ राष्ट्रीय गान
कार्यक्रम के दौरान केबिनेट मंत्री दिनेश खटीक द्वारा उल्टा तिरंगा फहरा गया नजर पड़ने पर एडीएम द्वारा झंडा उतरवाया गया जिसके बाद राष्ट्रीय गान गाया गया।
चलते बने अधिकारी
जैसे ही राष्ट्रीय ध्वज के उल्टा होने का अहसास प्रशासनिक अधिकारियों को हुआ तो उन्होंने आनन फानन में तिरंगे झंडे को उतरवाया जिसके बाद तमाम प्रशासनिक अधिकारी वहां से बचते नजर आए मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जनपद में चर्चा का विषय बना हुआ है।।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button