हाथों में त्रिशूल डमरु लेकर निकले भूत भगवान शिव

नगर के मुख्य मार्ग से निकली शिव बारात
शिव बारात में डीजे पर नाचे लोग
ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
शिवरात्रि के पर्व पर जहां मंदिरों में सुबह से ही लोगों की लंबी लंबी कतारें देखने को मिली वही लोग भांग धतूरा बेलपत्र आदि सामग्री के साथ पूजा करते हुए नजर आए जहां महिलाओं ने बच्चों ने और बड़ों ने मंदिर में आकर बाबा आराध्य की पूजा की वह अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए अरदास लगाई वही जनपद में हर तहसील गांव में नगर पालिका व पंचायतों में लोगों ने भगवान शिव के मंदिर में जाकर पूजन अर्चन किया वही कस्बा पुखरायां के मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ की लाइन दोपहर बाद तक देखी गई अमरौधा कस्बे के कालेश्वर मंदिर में लोगों ने भगवान शिव की अर्चना पूजन कर अपने मनोकामना की पूर्ति की अरदास लड़ाई दोपहर बाद बड़े महादेव मंदिर से रुद्र सेवा समिति के द्वारा भगवान शिव की बारात निकाली गई जो नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई आनंदेश्वर मंदिर पर पहुंची जहां भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह संपन्न हुआ वही शिव बारात में भूत पिशाच नर कंकाल डाले हुए भोले बाबा के गण नाचते हुए चल रहे थे शिव बारात में राधा कृष्ण की झांकी हनुमान जी की झांकी के साथ भगवान शिव की झांकी चल रही थी वहीं डीजे की धुन पर लोग नाचते गाते नजर आए बरात रामलीला मार्ग से होते हुए आनंदेश्वर धाम पहुंची जहां बारातियों का भव्य स्वागत किया गया रुद्र सेवा समिति के प्रसून गोयल प्रफुल्ल गोयल मंटू बंसल प्रमोद त्रिपाठी मुकुल पांडे अमरीश मिश्रा सहित सैकड़ों की तादाद में लोग मौजूद रहे