उत्तर प्रदेशलखनऊ

देर रात रास्ता भटकी महिला को किया गया पुलिस के सुपुर्द, ग्राम कंधेसी पचार में रेलवे ट्रैक के पास भटकते भटकते पहुंची थी महिला !

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल

भरथना: कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत कंधेसी पचार में बीते बुधवार की रात लगभग साढ़े 11 बजे उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला को रेलवे ट्रैक के पास देखा गया। जानकारी प्राप्त करने के पश्चात ज्ञात हुआ है कि महिला भरथना रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद रास्ता भटक गई थी और भटकते भटकते ग्राम कन्धेसी पचार में रेलवे ट्रैक के पास आ पहुंची।

ग्रामीणों की सूचना पर सर्व सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष दीपक तिवारी व प्रदेश महासचिव शेखर शुक्ला तथा मंत्री रविंद्र शुक्ला ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सूर्य प्रकाश दिवाकर अन्य साथियों के साथ आनन फानन में रेलवे ट्रैक के पास पहुंच गए। जिसके बाद महिला से पूछताछ कर उसको सांत्वना दी और उसे अनुशासन दिया कि हम लोग जल्द से जल्द उसके परिवार से मिलवा देंगे।महिला को ग्राम प्रधान के द्वारा खाना भी खिलाया गया।

तत्पश्चात महिला से जानकारी प्राप्त करने पर महिला के द्वारा बताया गया कि वह अपने मायके से अपनी ससुराल जा रही थी ऑटो वाले ने उसे गलत जगह पर उतार देने जिससे महिला गलत दिशा से भ्रमित हो गई। स्टेशन पर पश्चिम की तरफ जाने वाली ट्रेन से वह भरथना आ गई भरथना उतरने पर महिला पश्चिम दिशा की ओर चलने लगी और चलते चलते ग्राम कंधेसी पचार आ पहुंची। साथ ही महिला ने अपने गांव का नाम बदक पुरवा बताया पति का नाम रामनाथ, ससुर का नाम राधेलाल तथा अपना नाम गीता रैदास बताया।

जानकारी प्राप्त करने के पश्चात सर्व सेवा समिति के पदाधिकारियों ने 112 पर कॉल कर उक्त घटना की जानकारी दी जिस पर 112 नंबर की टीम ने आकर महिला से पूछताछ कर ग्राम कंधेसी पचार के चौकीदार व उनकी पत्नी को साथ लेकर तथा सर्व सेवा समिति के पदाधिकारियों के सहयोग से महिला को भरथना थाने पहुंचाया गया है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button