उत्तर प्रदेशलखनऊ
धार्मिक त्योहारों पर सब्जियों के दाम सातवें आसमान पर हर खरीदार परेशा नजर दिखा

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क
शेष नारायण मिश्रा
तहसील न्यूज़ ब्यूरो सिकंदरा
26 अक्टूबर 2022
सिकंदरा कानपुर देहात। दीपावली के त्यौहार एवं गोवर्धन पूजा के दौरान आज तहसील सिकंदरा के प्रमुख कस्बा सिकंदरा राजपुर, रसधान, संदलपुर,

खोजाफूल के बाजारों में सब्जियों के दाम सातवें आसमान पर नजर आए।

जिससे बेचारा ग्राहक भीषण महंगाई के कोप भजन का शिकार बना और मायूसी के साथ सब्जी खरीदने के लिए त्योहार मनाने के लिए हुआ मजबूर जो कि त्योहारों के दौरान भीषण महंगाई के लिए वद दुआएं देता नजर आया।

उल्लेखनीय है कि बाजारों में लौकी ₹40 किलो मूली ₹40 आलू ₹30 सिंघाड़ा ₹40 टमाटर ₹60 गोभी का फूल ₹40 तोरई ₹40 आदि सब्जियों के दाम सुनकर ग्राहक वर्ग बाजारों में भौचक्का नजर आया। जो कि खरीदारों में चर्चा का विषय बना रहा।