उत्तर प्रदेशलखनऊ

लक्ष्मी हॉस्पिटल में तहसीलदार की मौजूदगी में नोटिस हुआ चश्पा

16 सितंबर को चिकित्सा संबंधी शैक्षिक प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें हॉस्पिटल कर्मी

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
15 सितंबर 2023

बिधूना,औरैया, बिधूना कस्बे के लक्ष्मी हॉस्पिटल में प्रसव दौरान महिला की हुई मौत मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा हॉस्पिटल के चिकित्सा कर्मियों के शैक्षिक प्रमाण पत्र 16 सितंबर 2023 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत करने को लेकर तहसीलदार की मौजूदगी में अस्पताल पर नोटिस चश्मा कराया गया है। बीती रात बिधूना कस्बे के भरथना रोड पर स्थित लक्ष्मी हॉस्पिटल में प्रसव दौरान एक महिला की गलत उपचार से मौत होने का उसके परिजनों द्वारा आरोप लगाए जाने के बाद जिला प्रशासन व चिकित्सा विभाग बेहद सख्त हो गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी औरैया के द्वारा लक्ष्मी हास्पीटल के चिकित्सा कर्मियों के शैक्षिक प्रमाण पत्र 16 सितंबर 2023 को सुबह 10 बजे उनके कार्यालय में प्रस्तुत करने के लिए ताला बंद पड़े हॉस्पिटल पर नोटिस चश्मा किया गया है। यह नोटिस तहसीलदार बिधूना रणवीर सिंह की मौजूदगी में प्रभारी अधिकारी तहसील बिधूना डॉ सिद्धार्थ वर्मा द्वारा कई लोगों की मौजूदगी में चश्मा किया गया है। तहसीलदार रणवीर सिंह प्रभारी अधिकारी तहसील बिधूना डॉ सिद्धार्थ वर्मा ने संयुक्त रूप से बताया है कि मानक विहीन संचालित हॉस्पिटलों द्वारा तत्काल चिकित्सा कार्य बंद कर दिया जाए अन्यथा निरीक्षण में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button