कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश ने कम हो रही ठिठुरन फिर बढाई

आलू, दलहन समेंत कई फसलों को पहुंचा सकती है नुकसान, गेंहू के लिए साबित होगी वरदान
ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, नगर संवाददाता अनुज यादव औरैया।
औरैया। जिले में अलग-अलग जगहों पर रविवार की दोपहर से हो रही बूंदाबांदी से ठंड बढ़ी। शहर में जहां दोपहर बाद बारिश शुरू हुई तो वहीं शाम तक दिबियापुर फफूंँद समेंत कुछ क्षेत्रों में तेज बारिश हुई। हल्की बारिश से कम हो रही ठंड एक बार फिर से बढ़ गई है। हालांकि रविवार की सुबह से ही बादल छाये थे, लेकिन मौसम बहुत ज्यादा ठंडा नहीं था, और खिली धूप भी थी। दोपहर बाद अचानक से जिले के अलग-अलग कई जगहों पर कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश होती रही। कृषि वैज्ञानिकों की मानें तो यह बारिश गेंहू की फसल के लिए अमृत के सामान है, लेकिन आलू और दलहन की फसल को काफी नुकसान हो सकता है। सरसों की फसल में इस समय फूल निकल रहें है, ज्यादा बारिश हुई तो वह झड़ सकते है। साथ ही कहा की आलू की फसल को भी नुकसान हो सकता है। वहां ज्यादा नुकसान होने की संभावना है, जहां पानी की निकासी न हो पा रही हो।