उत्तर प्रदेश

घर में रखी नकदी व जेवर लेकर किशोरी हुई फरार

पिता द्वारा दर्ज कराया गया गुमशुदगी का मुकदमा

घर में रखी नकदी व जेवर लेकर किशोरी हुई फरार

पिता द्वारा दर्ज कराया गया गुमशुदगी का मुकदमा

ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
08 जून 2023
# शिवली
कानपुर देहात, कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव की 15 वर्षीया किशोरी को बहला-फुसलाकर अज्ञात अपने साथ ले गया है ,पिता द्वारा जिसकी सूचना शिवली कोतवाली में देकर पुत्री के गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया गया है |
प्राप्त जानकारी के अनुसार किशोरी के भाई का विवाह आगामी 24 जून को होना है जिसकी तैयारी घर में चल रही थी| शादी के लिए जेवर व नकदी घर में रखी हुई थी , इसी बीच किसी के द्वारा बहला-फुसलाकर 15 वर्षीया किशोरी को अपने साथ ले जाने की घटना हो गई | किशोरी घर में रखें जेवर तथा ₹45000 नकद आदि लगभग एक लाख रुपए का सामान भी अपने साथ ले गई है, यह घटना विगत 4 जून की रात लगभग 2 बजे के आसपास की है ,पिता की नींद खुलने के बाद इधर-उधर देखने पर पुत्री के न मिलने पर संदेह हुआ अधिक जानकारी करने पर घर में रखी नगदी व जेवर भी गायब मिले | पिता द्वारा सभी परिचितों के यहां खोजने पर भी पुत्री की जानकारी न होने पर शिवली कोतवाली में इस घटना की सूचना देकर गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया गया है | कोतवाली प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया की गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर घटना की छानबीन कराते हुए अग्रिम कार्यवाही की जा रही है |

Global Times 7

Related Articles

Back to top button