उत्तर प्रदेशलखनऊ
सहसों पुलिस ने तमंचा सहित युवक को गिरफ्तार किया।

ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम चकरनगर, इटावा तहसील ब्यूरो नीरज त्रिपाठी।
सहसो पुलिस ने बुधवार शाम 9बजे हनुमंत पुरा चौराहे पर तमंचा लेकर घूम रहे एक युवक विशाल पुत्र अभिलाख सिंह निवासी प्रेम का पुरा थाना सहसों को गिरफ्तार किया।
थाना अध्यक्ष तेज सिंह ने बताया
युवक के पास से एक 315 का तमंचा जिंदा कारतूस एक तमंचे में लगा हुआ कारतूस पकड़ा ।
पुलिस ने उक्त युवक को आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेज दिया है।