पति राजा महिपाल इंटर कॉलेज विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मतदाताओं को जागरूक करने की निकाली रैली

थाना अध्यक्ष बीघापुर राजपाल ने छात्र-छात्राओं को कम से कम 15 लोगों को जागरूक करने को कहा
ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव ब्यूरो
फुन्नी त्रिपाठी

उन्नाव तहसील बीघापुर स्वीप योजना के अंतर्गत क्षेत्र के पतिराजा महिपाल इण्टर कॉलेज, घाटमपुर खुर्द में मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रैली निकाली। वहीं कुछ छात्रों ने पतंगबाजी एवं छात्राओं ने मेहंदी प्रतियोगिता के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का काम किया। कार्यक्रम में थानाध्यक्ष बीघापुर राजपाल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आप अपने आस पास के लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करें। प्रत्येक छात्र कम से कम 15 लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक करेंगे। पति राजा महिपाल इंटर कॉलेज के प्रबंध निदेशक अभय सिंह ने छात्र-छात्राओं को मतदाताओं को जागरूक कराने की अपील की स्वीप कार्यक्रम के नोडल प्रभारी दिलीप भदौरिया, निर्भय सिंह “लाला”, बृजेश सिंह, पवन तिवारी, अंकित पाण्डेय, अयूब, उमेश पाण्डेय, विवेक श्रीवास्तव, रवि पाण्डेय, अरुण कुमार, श्याम सिंह सहित क्षेत्र के विभिन्न अभिभावकों ने कार्यक्रम में भाग लिया।