उत्तर प्रदेशलखनऊ

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की ठौर मौत

पुलिस ने मृतक युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
01 नवंबर 2023

#औरैया।

बेला थाना क्षेत्र के बेला-बिधूना मार्ग पर सिरयाबा मोड के पास बुधवार की दोपहर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार एक युवक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलावस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, अग्रिम कार्रवाई प्रचलित है।


आज बुधवार दोपहर दिन में लगभग 12 बजे बेला बिधूना मार्ग पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार एक युवक को टक्कर मार दी जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने थाना बेला पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष सुधीर भारद्वाज पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। घायल की गभीरता को देखते हुए 108 नंबर एबुलेंस द्वारा सीएचसी बिधूना भेज दिया। जहां पर डॉक्टरों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक आशीष कुमार मिश्रा पुत्र घन श्याम मिश्रा निवासी रानीपुर थाना जामो जिला अमेठी का निवासी बताया गया। थाना अध्यक्ष सुधीर भारद्वाज ने तत्काल परिजनों को सूचना की परिजनों के आने पर पता चला वह गुड़गांव से बाइक द्वारा उसरी कानपुर देहात अपनी ससुराल जा रहा था, जहां उसकी सास का देहांत हो गया था। आशीष की शादी को 8 वर्ष हो गये, उसकी दो पुत्री हैं। खबर सुनते ही परिजनों में कोहरा मच गया थाना अध्यक्ष सुधीर भारद्वाज ने पंचनामभर शव को पोस्टमार्टम के लिए औरैया भेज दिया थाना अध्यक्ष सुधीर भारद्वाज ने बताया दुर्घटना हुई है तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button