शॉर्ट सर्किट से लगी आग से दर्जनों किसानों की लगभग 25 बीघा फसल जलकर खाक !

किसानों का आरोप आग लगने के 1 घंटे बाद पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी
नगर पंचायत रनिया क्षेत्र के शेरपुर तरौंदा गांव का मामला
ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क
राममिलन शर्मा संवाददाता
0036
रनिया कानपुर देहात
रनिया नगर पंचायत क्षेत्र के शेरपुर तरौंदा गांव में कटने के लिए तैयार खड़ी गेहूं की फसल मे शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई जिससे करीब 25 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई जब तक दमकल की गाड़ी पहुंचती तब तक फसल जलकर स्वाहा हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार शेरपुर गांव में मंगलवार की दोपहर खेतों से गुजरें विद्युत तारों की चिंगारी से खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जब तक ग्रामीण पहुंच पाते तब तक लगभग आधा दर्जन किसानों के खेतों को आग ने अपने आगोश में ले लिया ।

जिसमें करीब 10 बीघा अशोक कुमार 4 बीघा छोटे लाल पाल 4 बीघा उमेश पाल 4 बीघा पवन मिश्रा एवं 2 बीघा रमाकांत सहित नरेश सुरेश आदि के खेतों गेहूं की फसल जलकर स्वाहा हो गई ग्रामीणों ने बताया कि जब तक हम लोग कुछ समझ पाते तब तक आग विकराल रूप धारण कर लिया और हम लोग अपने-अपने घरों से पानी इत्यादि की व्यवस्था कर खेतों तक पहुंचे तब तक आग ने करीब 25 बीघे गेहूं की फसल को अपने आगोश में ले लिया था फैक्ट्रियों से पानी की मदद मांगने पर व ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाया गया और ग्रामीणों ने यह भी बताया कि आग लगने के 1 घंटे के बाद दमकल की गाड़ी पहुंची तब तक किसान एवं ग्रामीणों ने भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया अब किसानों का कहना है यदि प्रशासन नुकसान का आंकलन सही ढंग से करें तो शायद सरकार हमारी कुछ मदद करें जिससे हमारे परिवार का भरण पोषण हो सके।