घरों के ऊपर से गुजर रहें बिजली के नंगे तारों से हादसे की आशंका

औरैया
*- जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, राम प्रकाश शर्मा। 21 दिसंबर 2024*
*#अजीतमल,औरैया।* कस्बा के वार्ड गांधीनगर क्षेत्र में आवासों के ऊपर से विद्युत तार गुजरे हैं। विद्युत तारों से जानलेवा हादसे की आशंका बनी हुई है। लोगों की समस्या को देखते हुए भी तारों को हटाने की दिशा में कोई पहल नहीं किये जाने से समस्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।
लोगों का कहना है कि हाइवे निर्माण के पहले कमर्शियल लाइन विद्युत विभाग द्वारा ले जाई गई थी। आवादी बढ़ने के साथ ही जगह- जगह मकान बनने लगे हैं। कई मकानों का निर्माण तो बिल्कुल तारों के नीचे ही कराया गया है। विद्युत लाइन के नीचे मकान बनने से कई बार हादसा होते होते बचा। वार्ड में विद्युत तारों के नीचे मकानों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। बाजारों सहित मुख्य मार्गों के किनारे भी यह स्थिति सहजता से देखी जा सकती है। शुक्रवार को विद्युत तार के टूटकर गिरने से हादसा होते होते बचा। कई वार लिखित रूप से विभाग को शिकायती पत्र दिए जा चुके हैं। वार्ड निवासी शांति स्वरूप, यतींद्र कुमार और सुभाष राजपूत ने बताया कि विद्युत विभाग यह सब देखते हुए व जानते हुए भी अनजान बना रहता हैं। लोगों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए इस संबंध में आवश्यक कदम उठाए जाने की मांग की है। इस संबंध में एसडीओ विद्युत कृष्ण बिहारी यादव ने बताया कि मुझे अभी आए हुए चार पांच दिन ही हुए है, जेई साहब बाहर है कल तक आ जाएंगे। जानकारी करके तभी कुछ कहा जा सकता है।