उत्तर प्रदेशलखनऊ

शिक्षणेत्तर संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सोपा

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
29 जुलाई 2023

#औरैया।

शनिवार 29 जुलाई को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में कर्मचारियों के पदों के सृजन के लिए शिक्षणेत्तर संघ के प्रान्तीय उपाध्यक्ष उत्तम शुक्ला ने लखनऊ पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को सम्बोधित एक ज्ञापन शिक्षा निदेशक डा. महेन्द्रदेव को सौंपा है। ज्ञापन में संघ के जिलाध्यक्ष विमलेश कुमार यादव व महामंत्री अमित कुमार त्रिपाठी ने बताया कि 1997 में औरैया नये जिले के रूप में विकसित हुआ। लेकिन यहां जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में केवल एक आशुलिपिक, एक लेखाकार, एक कनिष्ठ सहायक व 2 चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के पद ही सृजित किये गये हैं।
जबकि प्रदेश के सभी जनपदों में डीआईओएस कार्यालय में दो प्रधान सहायक, चार वरिष्ठ सहायक, दो कनिष्ठ सहायक, एक आशुलिपिक तथा पांच चतुर्थ श्रेणी के पद सृजित हैं। साथ ही ज्ञापन में यह भी कहा गया कि 1997 में ही बने कन्नौज जनपद में उक्त कार्यालय में वांछित पदों पर सृजन हो चुका है और कर्मचारी कार्यरत हैं। लेकिन औरैया जनपद में डीआईओएस कार्यालय में उक्त पदों के सृजन न होने से शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की समस्याओं का निस्तारण समयपूर्वक नहीं हो पा रहा है। वहीं संघ ने यह भी कहा कि जनपद में 60 विद्यालय अनुदानित, 15 विद्यालय राजकीय तथा 190 विद्यालय वित्त विहीन हैं। इस ज्ञापन के माध्यम से शिक्षणेत्तर संघ के प्रदेशीय व जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने मांग की कि जनपद को इस कार्यालय में दो प्रधान सहायक, चार वरिष्ठ सहायक तथा तीन चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का सृजन किया जाये जिससे जिले के सभी शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण समय पूर्वक हो सके।
इनसैट-
औरैया। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ (उत्तम शुक्ला गुट) के मंडल अध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह ने 24 जुलाई को एक संगठन के धरने पर बैठे पाये जाने पर संघर्ष समिति के अरविन्द कुमार राजपूत को माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ से निष्कासित कर दिया। एक पत्र के माध्यम से उन्होंने कहा कि इससे पहले कि निष्कासित पदाधिकारी द्वारा धरने पर बैठे जाने के बाद मौखिक रूप से माफी मांग ली गई थी, लेकिन दोबारा इस तरह की घटना से संघ के नियमों की अवमानना हुई है। जिस पर जिलाध्यक्ष विमलेश यादव से अनुरोध कर यह कार्यवाही की गई।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button