भारत विकास परिषद देवेंद्र मणि शाखा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ।

ग्लोबल टाइम 7 न्यूज़ नेटवर्क बकेवर लखना से राहुल तिवारी।
बकेवर इटावा।
क्षेत्र में समाज सेवा के अग्रणी संगठन भारत विकास परिषद देवेंद्र मणि शाखा बकेवर के तत्वाधान में पांचवें रक्तदान शिविर का आयोजन नगर बकेवर स्थित औरैया रोड लॉर्ड मदर पब्लिक हाई सेकेंडरी स्कूल पर सम्पन्न किया गया।
रक्तदान शिविर का पूर्व ब्लाक प्रमुख अशोक चौबे, सत्य प्रकाश उपाध्याय ने संयुक्त रूप से शुभारंभ करते हुये
रक्तदान शिविर के बारे में कहाकि रक्तदान महादान है आवश्यकता पड़ने पर जब रक्त नहीं मिलता तो उसकी कीमत का अंदाजा लगता हैl कहा कि आपके रक्तदान से किसी का जीवन बचा है तो वह अपने आप में महा पुण्य कार्य है l
रक्तदान शिविर प्रभारी तथा शाखा सदस्य सौरव उपाध्याय मोनू ने बताया कि भारत विकास परिषद पांच वर्षों से लगातार जनसेवा के बहुत ही सुंदर व कार्यों का आयोजन करता आ रहा है। इस वर्ष रक्तदान शिविर में 35 यूनिट एकत्रित हुई। जिसमें 10 महिलाएं भी शामिल है। वहीं 59 वर्ष के विद्यालय प्रबंधक पप्पन जी के द्वारा भी रक्तदान किया गया।
इस दौरान डॉक्टर ,शशांक चौहान, अनुज अवस्थी, रत्नेश तिवारी का सक्रिय योगदान रहा, सत्यप्रकाश उपाध्याय प्रान्तीय उपाध्यक्ष, अनुरूद्ध चतुर्वेदी शाखा अध्यक्ष, प्रद्युम्न दुबे सचिव, डॉ0 आर0 के0 शुक्ल, के0एस तिवारी, दिनेश चतुर्वेदी, रवि मिश्र फोरन सिंह शाक्य, अरुण उपाध्याय, पंचम चौधरी, अदन सिंह यादव आदि सदस्यों का सक्रिय सहयोग रहा,शिविर के आयोजन में जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक की टीम का कार्य सराहनीय रहा।