उत्तर प्रदेशलखनऊ

पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन

ग्लोबल टाइम्स 7डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क तहसील सिकंदरपुर अतुल कुमार राय

सिकन्दरपुर, बलियाः पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत अजऊर में आयोजित किया गया। मेले का शुभारंभ ग्राम प्रधान झुनिया देवी ने गौ-पूजन कर किया। इस दौरान चिकित्सकों ने पशुपालकों को पशुपालन प्रबंधन, टीकाकरण, पशु पंजीकरण (पशु आधार) , डी वार्मिंग ,पशु केसीसी ऋण, बीमा इत्यादि महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी और उन्हे जागरूक किया। साथ ही पशपालकों को पशुओं की आवश्यकता अनुरूप दवाएं निशुल्कः वितरित की गई । 100 पशुपालकों ने उक्त योजना का लाभ उठाया।
इस मौके पर डॉक्टर के0 पी0 नारायण जी पशु चिकित्सा-अधिकारी मनियर, डॉ मनोज राव जी डिप्टी सी0वी0ओ0 बॉसडीह, डॉ संजय कुमार जी पशु चिकित्सा-अधिकारी बेरूआरबारी ,डॉक्टर संजीव कुमार सुखपुरा ,पशुधन-प्रसार अधिकारी श्री प्रेम शंकर सिंह,
पूर्व प्रधान बच्चा सिंह, भाजपा नेता विजय बहादुर राजभर ,भरत सिंह, शंभू सिंह, राजेश राजभर, रणजीत गिरी, हरिंदर राजभर आदि लोग उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन अंजनी यादव द्वारा किया गया ।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button