उत्तर प्रदेशलखनऊ
कोरोना काल से बंद मेमो ट्रेन का संचालन शुरू होने से लोगो मे खुशी

ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी औरैया ब्लॉक संवाददाता ब्रजेश बाथम।
कानपुर से सुबह सात बजे चलकर दोपहर में आगरा पहुंचने वाली 64153 का संचालन सोमवार से चालू हो जाने से सुबह पश्चिम की तरफ जाने व शाम को लौटने वाले दैनिक व अन्य यात्रियों को बडी राहत मिली है जो वर्षो से निजी वाहन व फफूंद स्टेशन से सुपर फास्ट गोमती एक्सप्रेस और इंटरसिटी एक्सप्रेस का सहारा लेते थे जो इटावा,टुंडला, कानपुर, दिल्ली आदि कुछ स्टेशनो पर रूकती है लेकिन अन्य स्टेशनो पर आने जाने वाले यात्री परेशान थे ।यह ट्रेन सोमवार को नये रैंक मे नौ बजे के बाद जिले के पहले स्टेशन कंचौसी पहुंची। उस समय यात्रा करने वालो से अधिक देखने वाले थ। जिसके चलाये जाने की माँग हर वर्ग के लोगो द्वारा रेलवे के अधिकारियो से की जाती रही है।