पूर्व मा.वि. ठाकुर गांव में किया गया अभिभावक सम्मान समारोह

जीटी-70017 राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
11 अप्रैल 2023
#औरैया।
दिनांक 11 अप्रैल 2023 दिन मंगलवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय ठाकुर गांव विकासखंड सहार में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार एवं खंड शिक्षा अधिकारी दाताराम के कुशल मार्गदर्शन एवं प्रधानाध्यापक जमील अहमद, सहायक अध्यापक सुभाष चंद्र एवं मयूरेश के विशेष सहयोग से अभिभावक सम्मान समारोह एवं प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि प्राचार्य सच्चिदानंद जन सहयोगी इंटर कॉलेज लहरापुर देवेंद्र सिंह एवं विशिष्ट अतिथि एसआरजी सुनील दत्त राजपूत, एआरपी अरुण कुमार यादव, सुबोध कुमार, विनय कुमार प्रधानाध्यापक जमील अहमद, विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष उमाशंकर तिवारी, ग्राम प्रधान सर्वेश पाल जी के संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रदर्शन किया गया।
शैक्षिक सत्र 2022-23 मई कक्षा 6 खुशी, रिंकी काजल,7 रागिनी, गायत्री, अंजलि व 8 में भूपेंद्र प्रथम, ऋषभ द्वितीय, दिव्यांशी तृतीय, प्रथम एवं द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा शील्ड प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया। तत्पश्चात विद्यालय में गत शैक्षिक सत्र में शत-प्रतिशत उपस्थित रहने वाले छात्र- छात्राओं के अभिभावकों एवं छात्रों को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एसआरजी सिंह राजपूत ने कहा कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय ठाकुर गांव का नाम जिला स्तर पर अग्रणी विद्यालयों में लिया जाता है, यहां का शैक्षिक वातावरण बहुत ही उत्कृष्ट कोटि का है। यहां सभी अध्यापक रुचिकर कक्षा शिक्षण कर रहे हैं। मुख्य अतिथि प्राचार्य देवेंद्र सिंह ने कहा कि कक्षा 8 उत्तीर्ण कर छात्र उनके विद्यालय में प्रवेश के लिए जाते हैं, तो उच्च कक्षाओं में पूर्व माध्यमिक विद्यालय ठाकुर गांव के साथ सदैव अग्रणी रहते हैं। एआरपी सुबोध कुमार ने कहा कि सभी छात्र मन लगाकर पढ़ाई करें एवं अपने गांव का नाम रोशन करें। ए आर पी अरुण कुमार यादव ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि सभी बच्चे शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार प्राप्त कर समाज की सेवा करें। एआर पी विनय कुमार वर्मा ने कहा की सभी अभिभावक अपने बच्चों को कृषि कार्य में ना लगाकर विद्यालय नियमित भेजें जिससे उन्हें परियोजना द्वारा निर्धारित लक्ष्य समय के अंतर्गत प्राप्त हो सके। राहुल त्रिवेदी, राधेश्याम पांडे अशोक मिश्रा, कमलेश्वर बाजपेई , शिक्षक राकेश राजपूत, व्रजभान राजपूत, अमित कुमार, अमित पाल, कपिल यादव , महेश शर्मा, रमेश भादौरिया की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ। सहायक अध्यापक मयूरेश एवं सुभाष चंद्र ने सभी छात्र-छात्राओं की माताओं से उनको नियमित साफ-सफाई से विद्यालय भेजकर घर पर पढ़ाई करने में मदद करने के लिए कहा। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाध्यापक जमील अहमद ने उपस्थित समस्त अब आपको एवं मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथियों एवं शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन शिक्षक राजनारायण के द्वारा किया गया।





