उत्तर प्रदेश

चितिसापुर इंटर कालेज में नशा मुक्त रहने का दिया गया संकल्प.

Ashish singh
District correspondace
Global times 7news network

फतेहपुर… जिले के सदर तहसील क्षेत्र के चितिसापुर गाँव स्तिथि विधालय में क्षेत्रवासियों को नशामुक्त नववर्ष की मधुर बेला पर 2023 के अवसर पर शनिवार को बलराम श्री कृष्ण इंटर कॉलेज विधालय में नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का के तहत निशुल्क मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया था!

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर सांसद प्रतिनिधि एवं जिला प्रभारी नशा मुक्त अभियान अंशु सिंह सिंगर एवं कार्यक्रम आयोजक अवधेश प्रताप सिंह यादव प्रधानाचार्य ओपी यादव इंटर कॉलेज बिलंदा विद्यालय के प्रबंधक ओम प्रकाश यादव व प्रधानाचार्य धर्मवीर लोधी एवं समस्त स्टाफ ने प्रतिनिधि को 21 किलो पुष्पों की माला से भव्य स्वागत किया गया !

नशा मुक्त जिला प्रभारी को विद्यालय स्टाफ, छात्र एवं छात्राओं को आजीवन नशा न करने का संकल्प कराया गया!एवं स्वास्थ्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई! डॉ0 लाल पैथोलॉजी मेगा हेल्थ कैंप के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र से आए हुए पुरुषों एवं महिलाओं का शारीरिक स्वास्थ्य की निशुल्क जांच हुई! विद्यालय में उपस्थित स्टाफ छात्र-छात्राओ की भी निशुल्क जांच हुई जांच में ब्लड ग्रुप, शुगर, कोलेस्ट्रॉल, हिमोग्लोबिन, यूरिन आदि विभिन्न प्रकार की जांच कराई गई ! मौके पर कुल 246 लोगों की जांच की हुई! इस अवसर पर विधालय के समस्त शिक्षक और छात्र और छात्रएं मैहजदू रहे हैं!

Alok Mishra

Related Articles

Back to top button