उत्तर प्रदेशलखनऊ

आजादी के अमृत महोत्सव पर विधायक आशुतोष शुक्ला व मंडल अध्यक्ष विनय सिंह पवित्र मिट्टी व चावल मांगे।

मेरी माटी मेरा देश

स्वाधीनता के समर में अपना सर्वस्व जान निछावर करने मां भारती के सभी वीर सपूतों को नमन

ग्लोबल टाइम 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव
फुन्नी त्रिपाठी

उन्नाव तहसील बीघापुर क्षेत्र के निहालखेडा धनकोली में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत मुख्य अतिथि भगवंत नगर विधायक आशुतोष शुक्ला आज अपने विधानसभा क्षेत्र भगवंतनगर की,ग्राम पंचायत धनकोली की बूथ संख्या 437 में,उपस्थित जनसमुदाय को,माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा,देशवासियों के लिए अमृतकाल में दिए गए पंच प्रण की शपथ दिलायी एवं लोगो के घरों से पवित्र माटी व पवित्र अक्षत कलश में संग्रहित किए इस अवसर पर,मंडल अध्यक्ष विनय सिंह जी सहित ग्रामवासी मौजूद रहेस्वाधीनता के समर में,अपना सर्वस्व अर्पित सर्वस्व न्योछावर करने वाले,मां भारती के सभी वीर सपूतों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत मुख्य अतिथि भगवंत नगर विधायक आशुतोष शुक्ला कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष विनय सिंह की इस आयोजित कार्यक्रम में अंकुर प्रताप सिंह राम लखन सिंह रविंद्र तिवारी राजेश तिवारी नीरज सिंह मैनेजर सिंह बबल सिंह धनकोली ग्राम प्रधान राकेश कुमार आंसू बाजपेई युवा भाजपा नेता विनय सिंह धनकोली पार्टी के कार्यकर्ताओं सहित आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ो लोग मौजूद रहे

Global Times 7

Related Articles

Back to top button