उत्तर प्रदेश

संजीव उर्फ कल्लू वर्मा ने उपचुनाव में मारी बाजी।

ग्राम पंचायत का चौमुखी विकास कराएंगे

औरैया

G.T.7 न्यूज नेटवर्क टीम सहायल/लहरापुर, औरैया उप्र. संवाददाता राकेश कुमार दुबे

सहार ब्लॉक की ग्राम पंचायत असू में उपचुनाव में निवर्तमान प्रधान संगीता देवी के निधन के बाद शासन ने उपचुनाव करवाने का फैसला लिया उपचुनाव में कुल दो प्रत्याशी मैदान में थे जिसमें संजीव उर्फ कल्लू वर्मा ने अपने प्रतिद्वंदी चंद्र कली यादव को 275 मतों से करारी मात दी जैसे ही जीत की खबर कल्लू वर्मा के समर्थकों को हुई तो उन्होंने जमकर जश्न बनाया उपचुनाव में कल्लू वर्मा को कुल 852 वोट मिले जबकि उनकी प्रतिबंध चंद्रकली यादव को 582 वोट मिले इसके बाद कल्लू वर्मा को 275 मतों से विजय घोषित कर दिया गया कल्लू वर्मा ने पंचायत के लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी जनता ने दी है उस पर वह खरा उतरेंगे और पंचायत का चौमुखी विकास करवाएंगे

Global Times 7

Related Articles

Back to top button