उत्तर प्रदेशलखनऊ

अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री ने विरोधियों से सतर्क रहने की दी सलाह

निकाय चुनाव को लेकर पार्टीजनों को एकता का मंत्र दे गए मंत्री, अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री ने विरोधियों से सतर्क रहने की दी सलाह

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क तहसील सिकंदरपुर अतुल कुमार राय

सिकंदरपुर, बलिया।
भले ही निकाय चुनाव की तिथि एलान अभी नही हुआ है लेकिन राजनीतिक दलों ने अपनी घेराबंदी शुरू कर दी है। वोटरों को रिझाने की होड़ में पूर्व मंत्री से लेकर मंत्री तक अभी से जुट गए हैं। रविवार को एक बार फिर इत्र और गुलाबों की नगरी सिकंदरपुर का राजनीतिक पारा चढ़ा नजर आया। शनिवार को सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर की हुंकार के बाद यहां पहुंचे सूबे के अल्पसंख्यक और मुस्लिम वफ्फ व हज राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को निकाय चुनाव का मंत्र दिया। हालांकि इस दौरान वे पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के नाम को लेकर बचते नजर आए लेकिन अपनी कौम और उसके नेताओं को इशारों इशारों में सचेत भी किया। स्थानीय बीबी मैरिज हॉल में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने सपा, बसपा और सुभासपा के छल व फरेब में न आने की सलाह दी।
कहा कि भाजपा को जनता का पूरा समर्थन प्राप्त है। निकाय चुनाव में भाजपा जिले की सारी सीटें जीतेगी, क्योंकि हमारा गठबंधन जनता से है। जनता ने सरकार के विकास कार्य और ईमानदारी को देखकर यह गठबंधन किया है। बदलते और विकसित होते सूबे को देख कर ही रामपुर की जनता ने भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने का कार्य किया है। इस मौके पर चेयरमैन डॉ रविंदर वर्मा, संजय जायसवाल, प्रयाग चौहान, गणेश सोनी, जयराम पांडेय, कौशल श्रीवास्तव, डॉ उमेश चंद्र आदि मौजूद रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button