उत्तर प्रदेश

दो मोटरसाइकिल बरामद,एक गिरफ्तार

जीटी-7, ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूंद ब्यूरो रिपोर्ट। 11 दिसंबर 2024*
*#फफूंद,औरैया।*  दो अलग अलग जिलों से पल्सर बाइक चोरी करके आ रहे दो बाइक सवार चोरों को पुलिस ने रोका एक बाइक सवार चोर बाइक छोड़ कर भागा एक गिरफ्तार हुआ तमंचा व कारतूस बरामद कर पुलिस ने जेल भेजा दूसरे चोर की तलाश जारी। अजीतमल थाना क्षेत्र के गांव फूटा कुआं निवासी विकास पुत्र सत्यम पोरवाल ने विगत 9 दिसम्बर की रात्रि लगभग 11 बजे घर के बहार अपनी बाइक खड़ी करके अंदर चला गया। उसी समय चोरो ने बाइक को उठा ले गये थे, अजीतमल पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया था।
      दूसरी बाइक फिरोजाबाद जनपद के थाना दक्षिण गली नंबर 7 कर्बला निवासी पिंटू चक पुत्र छोटेलाल की बाइक विगत दो वर्ष पूर्व घर के बहार रात्रि में बाइक खड़ी थी। बाइक को रात्रि में चोरी करके चोर ले गये थे।बीती रात्रि पुलिस मुरादगंज तिराह पर रात्रि गश्त कर रही थी, तभी ककोर की तरफ से दो युवक सन्दिग्ध अवस्था मे बाईको को लेकर आरहे थे, पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो एक युवक बाइक छोड़ कर भाग गया जबकि दूसरे युवक को पुलिस ने आगे घेरा बंदी करके पकड़ लिया। पकड़े गये युवक ने अपना नाम राम लखन राजपूत उर्फ कल्लू पुत्र महाराज सिह निवासी गांव उपरेंगा थाना सहायल जिला औरैया बताया जिसके पास से एक तमंचा देशी व दो कारतूस बरामद हुआ तथा भागे हुये युवक का नाम मुक्कू राजपूत पुत्र कम्पोटर राजपूत निवासी गांव उपरेंगा थाना सहायल जिला औरैया जो भागने में सफल रहा। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके पकड़े गये युवक को जेल भेज दिया है। जबकि भागे युवक की तलाश शुरू कर दी है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button