उत्तर प्रदेश

एक ऐसा अद्भुत मंदिर जहां होते हैं कई चमत्कार

छूट जाती है शराब की लत एवं सर्प काटे ‌का जहर भी होता है खत्म*

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात

जालौन

आपको बताते चले की जालौन जिले में सैदनगर कोटरा के पास कामठा नामक गांव में
11 वर्ष पुराना रतनगढ़ वाली माता के नाम से एक मंदिर बना हुआ है जहाँ कानपुर देहात बॉदा हमीरपुर झॉसी सहित राजस्थान अन्य जिलों से भक्तों का आना जाना लगा रहता है जहां के पुजारी परशुराम हैं और उनके एवं क्षेत्र के लोगों के द्वारा बताया गया है कि इस मंदिर में अद्भुत चमत्कार होते हैं लोगों की कितनी भी पुरानी शराब की लत को यहां के पुजारी के द्वारा शराब की लत माता रानी के आशीर्वाद से छुड़ाई जाती है एवं जिन लोगों को संतान प्राप्त नहीं होती है वह लोग भी मंदिर जाकर माता रानी से अपनी मन्नत मांगते हैं तो वह बहुत जल्द ही पूरी होती है वही मन्नत पूरी होने पर भक्तों के द्वारा मन्दिर में घंटे व झूले चढाये जाते हैं वही इस मंदिर की एक विशेषता है कि इस मंदिर के नाम से सर्प काटने पर बंद लगाने से सर्प का जहर नहीं चढ़ता है एवं उक्त व्यक्ति जिसको सर्प ने काटा हो वह दीपावली के बाद में पढ़ने वाली दूज को मंदिर पर जाकर बेतवा नदी के स्नान के बाद मंदिर की सीढ़िया पर जैसे ही चढ़ता है उसके शरीर पर सुरूर आता है और मंदिर के दर्शन करने के बाद सर्प का जहर उतर जाता है जिससे कि कई गॉव व झॉसी कानपुर देहात के एक सैकड़ा लोग इस मंदिर से लाभ प्राप्त कर चुके हैं आज रामनवमी के पावन पर्व पर कामठा गांव वाली रतनगढ़ देवी मंदिर में उन भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली जिनके मनोरथ पूर्ण हुए हैं एवं लोग जिनकी मन्नत पूरी हुई है जवारे आदि लेकर मंदिर पर चढ़ते हुए दिखाई दिए वही हमारे प़तिनिधी के द्वारा कामठा जालौन की रतनगढ़ वाली माता मंदिर के दर्शन कर एवं वहां की हकीकत के बारे में पुजारी एवं उपस्थिति भक्तों से बातचीत की जो उपस्थिति भक्तों के द्वारा बताया गया

Global Times 7

Related Articles

Back to top button