उत्तर प्रदेश

हाई टेंशन लाइन चोरी मे माल सहित चार गिरफ्तार

कानपुर देहात अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर आलोक सिंह व पुलिस महानिरीक्षक रेन्ज कानपुर जोगेन्द्र कुमार के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध नियन्त्रण की दिशा में चोरी की घटनाओं की रोकथाम व खुलासे हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी अकबरपुर के कुशल नेतृत्व में थाना अकबरपुर पुलिस टीम, स्वाट टीम व सर्विलांस टीम द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 18.01.2024 को पुलिस टीम जनपद में चोरी की घटनाओं व राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा के संबंध मे शान्ति व्यवस्था दृष्टिगत सदिग्ध व्यक्ति/वस्तु/वाहन, होटल ढाबा आदि की चैकिंग की जा रही थी, उसी समय मुखबिर खास द्वारा प्राप्त सूचना पर जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बिजली की हाई टेंशन तार व उपरकरण की चोरी तथा थाना क्षेत्र में हुयी अन्य चोरियां करने वाले गिरोह के सदस्य चोरी के माल को बेचने हेतु छुप कर एक पिकअप से जगजीवनपुर की तरफ से हाईवे की तरफ आने की सूचना पर संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए पिकअप न0 UP78GN8083 को रोक लिया गया, पिकअप का चालक व पिकअप में बैठे तीन अन्य व्यक्ति भागने की कोशिश करने लगे जिनको जगजीवनपुर बम्बा से 100 मीटर पहले वहद ग्राम जगजवीनपुर थाना क्षेत्र अकबरपुर से पुलिस द्वारा दौडाकर पकड लिया गया । पूछताछ में अभियुक्तगण की पहचान 1. ओमप्रकाश उर्फ घण्टी पुत्र श्यामलाल निवासी ग्राम रेउरी भीमसैन थाना सचेण्डी कानपुर नगर 2. श्याम सिंह उर्फ चुम्मी पुत्र लाल सिंह निवासी गज्जापुरवा थाना सचेण्डी कानपुर नगर 3. पंकज पुत्र छिद्दू सिंह निवासी रेउरी थाना सचेण्डी कानपुर नगर 4. दीपू सचान पुत्र रामकुमार सचान निवासी काल्पी वार्ड न0 9 आलमपुर बाईबास कस्बा व थाना कालपी जनपद जालौन के रुप में हुयी है । अभियुक्तगण के कब्जे से 10 क्विंटल विद्युत हाई टेंशन तार व पीली प्लास्टिक की बोरी में तार काटने के उपकरण (02 अदद आरी , 03 अदद ब्लेड, एक अदद रिन्च, 02 बंडल जूट की रस्सी, 04 अदद पतली काली रबर के टुकडे) व 01 अदद सबमर्सिबल मोटर एवं जामा तलाशी से प्राप्त 12400/- रूपये, 03 अदद मोबाईल (01 अदद मोबाईल कीपैड MAFE रंग काला ,01 अदद मोबाइल कीपैड KEHAODA रंग काला , 01 अदद मोबाइल कीपैड लावा रंग काला) बरामद किया गया । अभियुक्तगण पर विभिन्न थानों पर कईं मुकदमें पंजीकृत हैं । अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्त गण के विरुध्द नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार शुदा अभियुक्त गण को नियमानुसार न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।

स्वाट टीम व सर्विलांस टीम द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए जनपद कानपुर देहात के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हाइटेन्शन लाइन के तार व सबमर्सिबल पम्प आदि चोरी की घटना कारित करने वाले 04 नफर शातिर अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार ।*
• अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी किये गये 10 क्विंटल हाइटेंशन लाइन के तार सहित चोरी में उपयोग किये जाने वाले औजार बरामद किये गये ।
• अभियुक्तगण के विरुद्ध विभिन्न थानों पर कईं मुकदमें पंजीकृत हैं ।
• चोरी किये गये सामान को खरीदने व बेचने की घटना में प्रयुक्त 01 अदद वाहन पिकअप रंग सफेद स0. UP78GN8083 को अन्तर्गत धारा 207 एमवीएक्ट के तहत किया गया सीज़ ।

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता-

  1. ओमप्रकाश उर्फ घण्टी पुत्र श्यामलाल निवासी ग्राम रेउरी भीमसैन थाना सचेण्डी कानपुर नगर ।
  2. श्याम सिंह उर्फ चुम्मी पुत्र लाल सिंह निवासी गज्जापुरवा थाना सचेण्डी कानपुर नगर ।
  3. पंकज पुत्र छिद्दू सिंह निवासी रेउरी थाना सचेण्डी कानपुर नगर ।
  4. दीपू सचान पुत्र रामकुमार सचान निवासी काल्पी वार्ड न0 9 आलमपुर बाईबास कस्बा व थाना काल्पी जनपद जालौन ।
    बरामद माल का विवरण –
  5. 10 क्विंटल विद्युत हाई टेंशन तार व पीली प्लास्टिक की बोरी मे तार काटने के उपकरण (02 अदद आरी , 03 अदद ब्लेड, एक अदद रिन्च, 02 बंडल जूट की रस्सी, 04 अद्द पतली काली रबर के टुकडे)
  6. 01 अदद सबमर्सिबल मोटर
  7. 01 अदद वाहन पिकअप रंग सफेद स0. UP78GN8083 सीजशुदा अन्तर्गत धारा 207 एमवीएक्ट
  8. जामा तलाशी से प्राप्त 12400/- रूपये व 03 अदद मोबाईल (01 अदद मोबाईल कीपैड MAFE रंग काला ,01 अदद मोबाइल कीपैड KEHAODA रंग काला , 01 अदद मोबाइल कीपैड लावा रंग काला)
    गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
  9. प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह थाना अकबरपुर जनपद कानपुर देहात
  10. निरीक्षक श्री देवेन्द्र कुमार सिंह प्रभारी स्पेशल टीम कानपुर देहात
  11. उ0नि0 श्री भारत सिंह प्रभारी सर्विलांस सेल कानपुर देहात
  12. उ0नि0 कमलेश यादव चौकी प्रभारी लालपुर थाना अकबरपुर कानपुर देहात
  13. उ0नि0 भागमल सिंह चौकी प्रभारी बारा थाना अकबरपुर कानपुर देहात
  14. उ0नि0 विकल्प चतुर्वेदी चौकी प्रभारी कस्बा अकबरपुर कानपुर देहात
  15. उ0नि0 विनोद बाबू थाना अकबरपुर कानपुर देहात
  16. हे0का0 675 अशोक कुमार थाना अकबरपुर कानपुर देहात
  17. हे0का0 580 सतीश चन्द्र चौकी लालपुर थाना अकबरपुर कानपुर देहात
  18. हे0का0 560 दशरथ सिंह चौकी बारा थाना अकबरपुर कानपुर देहात
  19. हे0का0 370 सुनील कुमार थाना अकबरपुर कानपुर देहात
  20. हे0का0 371 विश्व प्रताप सिंह थाना अकबरपुर कानपुर देहात
  21. हे0का0 293 ब्रजराज चौकी कस्बा थाना अकबरपुर कानपुर देहात
  22. का0 644 अमित कुमार चौकी कस्बा अकबरपुर कानपुर देहात
  23. का0 18 मुकेश कुमार स्वाट टीम कानपुर देहात
  24. का0 1206 प्रहलाद सिंह स्वाट टीम कानपुर देहात
  25. का0 761 आलोक सिंह स्वाट टीम कानपुर देहात
  26. का0 172 रविन्द्र सिंह स्वाट टीम कानपुर देहात
  27. हे0का0 685 चन्द्र प्रकाश स्वाट टीम कानपुर देहात
  28. हे0का0 ध्यानेन्द्र सिंह सर्विलांस सेल कानपुर देहात
  29. हे0का0 अजीत सिंह सर्विलांस सेल कानपुर देहात
  30. का0 कपिल कुमार सर्विलांस सेल कानपुर देहात
  31. का0 अकरम सर्विलांस सेल कानपुर देहात
  32. अनुचर रवि सर्विलांस सेल कानपुर देहात
Global Times 7

Related Articles

Back to top button