निर्धन चार जोडो का सामुहिक विवाह सम्पन्न !

ग्लोबलटाइम्स -7डिजिटल न्यूज
नेटवर्क लल्लन बागी बलिया
बलिया रसड़ा के एक मैरेज हाल में गुरूवार को आयोजित सामूहिक विवाह सामारोह में पूरे रिति रिवाज व मंत्रोंचार के बीच चार जोड़ों नव दामपत्य जीवन में बंध कर सात जन्मों तक साथ निभाने का संकल्प लिया। सामूहिक विवाह कार्यक्रम के आयोजक सामाजिक कार्यकर्त्ता हरेंद्र वर्मा व उनकी धर्म पत्नी निर्मला वर्मा ने चारों कन्याआें का कन्यादान कर आशीर्वाद प्रदान किया। इस दौरान दुल्हा व दुल्हन को उपहार स्वरूप अनेकों सामग्री प्रदान की गई। गौतलब है कि सामाजिक कार्यकर्त्ता हरेंद्र वर्मा ने अपने पुत्र अमित वर्मा के 4 मई 2023 के शादी के सुअवसर पर उन्होंने ऐसे माता पिता के आर्थिक स्थिति सेक्टोरल चार कन्याआें का विवाह कराकर जरूरतमंदों की सेवा व उनके जरूरतों को समझने का एक संदेश देने का कार्य किया है। इस मौके पर
सैकड़ों लोगों ने वर-वधू को अपना आशीष प्रदान किया।