उत्तर प्रदेशलखनऊ

तेज आंधी से गिरा नीम का पेड़ जिससे महिला की दबकर हुई मृत्य

ग्लोबल टाइम 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव
फुन्नी त्रिपाठी

उन्नाव तहसील बीघापुर पाटन बारा सगवर थाना क्षेत्र के संतनगरगांव में तेज हवाओं के चलते गिरा नीम का पेड़ पेड़ की चपेट में आने से महिला की दबाकर हुई मृत्यु गनीमत रही कि पेड़ के आसपास उस समय एक ही महिला थी हालांकि की पेड़ की चपेट में आकर महिला की मौत हो गई । निवासी जनपद उन्नाव के थाना बारासगवार के अंतर्गत ग्राम पंचायत कर्मी के मजरा संत नगर मे श्रीमती बिटोला पत्नी कैलाश उम्र लगभग 25 वर्ष की नीम का पेड़ ऊपर गिर जाने से हुई मौत
समय लगभग 4:00 बजे के करीब आई आंधी से उनके घर के पास खड़ी नीम गिर गई जिससे नीम की चपेट में आकर महिला की मृत्यु हो गई

Global Times 7

Related Articles

Back to top button