लोटस कान्वेंट स्कूल छांछीराईखेडा के शुभारंभ पर वक्ताओं ने बताये शिक्षा के महत्व

ग्लोबल टाइम 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव
फुन्नी त्रिपाठी
उन्नाव ।तहसील बीघापुर क्षेत्र के छांछीराईखेडा में बुधवार काे लाेटस कान्वेंट स्कूल का शुभारंभ हुआ। शुभारंभ अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर किया। सेवानिवृत प्रधानाचार्य वीडी सिंह ने कहा कि यह शिक्षण संस्था शैक्षिक विकास की दिशा में अग्रणी भूमिका निभाएगा। सेवा निवृत्त शिक्षक रामहेत सिंह ने भी प्राथमिक शिक्षा का महत्व बताते हुये कहा कि यह स्कूल खुलने से छात्रों काे अच्छी शिक्षा मिलेगी। सेवानिवृत शिक्षक प्रमाेद नारायण व्दिवेदी, जागेश्वर अवस्थी, रामबिनाेद सिंह,

कल्लू तिवारी आदि ने भी प्राथमिक शिक्षा पर विचार रखे। प्रधानाचार्य गाेबर्धन सिंह ने कहा कि हमारा लक्ष्य क्षेत्र में शिक्षा के स्तर काे ऊंचा उठाना है। उनका प्रयास हाेगा कि ग्रामीण क्षेत्र के लाेगाें काे शिक्षा का लाभ मिले और शिक्षा के अनुकूल माहौल तैयार हाे। विद्यालय प्रबंधक अशोक पांडेय ने हर वर्ग के छात्रों काे विद्यालय में शिक्षा दिलाने की बात कही। इस अवसर पर लाला सिंह, साेनू सिंह, दुर्गेश सिंह निशाकांत दीक्षित प्रशांत तिवारी गुड्डू तिवारी अनिल शुक्ला, विजय बहादुर, रामबहादुर, अभिजीत सिंह आदि लाेग माैजूद रहे। आभार प्रधानाचार्य गाेबर्धन सिंह ने व्यक्त किया।