भव्य कलश यात्रा के साथ भागवत कथा का हुआ शुभारंभ

नहर पुल के पास एक सप्ताह तक चलेगी श्रीमद् भागवत कथा
जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरो रिपोर्ट औरैया।
30 नवंबर 2023
#औरैया।
शहर के दिबियापुर रोड नहर पुल के पास गुरुवार से भागवत कथा का शुभारंभ हो गया। इससे पहले एक कलश यात्रा निकाली गई जो नहर पुल से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए दिबियापुर रोड नहर पुल के पास कथा स्थल पहुंची, जहां पर रूरा कानपुर देहात से पधारे कथावाचक आचार्य पंडित देवी प्रसाद तिवारी ने विधि विधान से कथा का शुभारंभ किया।
शहर के दिबियापुर रोड नहर पुल कथा स्थल पर गुरुवार को दोपहर भारी संख्या में पुरुष बच्चे व महिलाएं एकत्र हुये जहां से एक भव्य कलश यात्रा की शुरुआत हुई, सबसे आगे परिक्षित सीता पत्नी रमाकांत अपने सिर पर श्रीमद्भ भागवत महापुराण की पोथी रखकर चल रहे थे,उनके पीछे पीले वस्त्र धारण कर महिलाएं व लड़किया कलश रख कर मंगल गीत गा रही थी। एक रथ पर सवार कथा वाचक देवी प्रसाद तिवारी रूरा वाले थे। कलश यात्रा प्रमुख मार्गो से होते हुए विभिन्न मंदिरों से पूजा अर्चना करने के बाद कथा स्थल पहुंची जहां पर अचार्य ने विधि विधान से श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ किया। इस आयोजन में परीक्षित सीता पत्नी रमाकांत शुक्ला, आयोजक रामानुरागी शुक्ला, वीरेंद्र पाठक, ऋषि शुक्ला, राम अवतार, उमाकांत, राजेंद्र शुक्ला, प्रमोद शुक्ला, संतोष शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।