उत्तर प्रदेश

नगर के तालाबों को नगर पालिका भव्य बनायेगी-अनूप गुप्ता

तालाबों को भव्य बनाने के लिए कवायद शीघ्र होगी शुरू

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरो रिपोर्ट औरैया।
03 जनवरी 2024

औरैया।

शहर में गंदगी के पर्याय बने तालाबों को नगर पालिका परिषद की ओर से सुंदर व भव्य बनाने की कवायद जल्द शुरू की जाएगी।15 लाख रुपये के बजट से मोहल्ला नरायनपुर उत्तरी स्थित तालाब को सफाई के साथ ही सुंदर परिवेश दिलाया जाएगा। जिसे देखते हुए मंगलवार को पालिका अध्यक्ष अनूप गुप्ता ने कर्मचारियों के साथ तालाब का निरीक्षण किया। इंजीनियर के द्वारा काम का रोडमैप तैयार किया गया।
नरायनपुर उत्तरी वार्ड में वर्षों से तालाब गंदगी से पटा है। अब इसके दिन बहुरने वाले हैं।पालिका कर्मचारियों की माने तो यहां पर कई लोगों ने कब्जे कर लिए हैं। सुंदरीकरण होने पर तालाब की जमीन सुरक्षित हो जाएगी। तालाब के सुंदरीकरण के लिए पहले चरण में 15 लाख रुपये के बजट से गंदगी की सफाई के साथ ही तालाब को चारों ओर इंटरलाकिंग पगडंडी से लैस किया जाएगा। वार्ड के लोगों को यहां सुबह के समय घूमने की सहूलियत मिलेगी। वहीं पौधारोपण के जरिए प्राकृतिक छटा उभारी जाएगी। यहां वर्षों से गंदगी पटी हुई है। मंगलवार को यहां निरीक्षण के दौरान इंजीनियर ने सुंदरीकरण के काम को लेकर रोडमैप तैयार किया। रोशन व्यवस्था को लेकर यहां पर लाइटों का भी प्रबंध हो इसके लिए अलग से बिंदु निर्धारित किए गये। नगर पालिका अध्यक्ष अनूप गुप्ता ने बताया कि 15 लाख रुपये की बजट से नरायनपुर उत्तरी वार्ड के तालाब का सुंदरीकरण कराया जाएगा। इसके लिए इंजीनियर्स द्वारा सर्वे कर लिया है। एक-दो दिन में सफाई व तालाब के दायरे को निर्धारित कराते हुए काम शुरू कराया जाएगा।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button