श्री सतगुरु महाविद्यालय में भाजपा नेता प्रतिनिधि शशांक शेखर सिंह सनी ने टैबलेट एवं स्मार्टफोन वितरण किए

ग्लोबल टाइम 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव
फुन्नी त्रिपाठी
उन्नाव बीघापुर ब्लॉक के ग्राम धनीखेड़ा स्थित श्री सतगुरु महाविद्यालय में राज्य सरकार की योजना के अंतर्गत टैबलेट एवम स्मार्ट फोन वितरण समारोह में भाजपा नेता शशांक शेखर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे
उन्होंने उपस्थित छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन/टेबलेट वितरित किया जिसे पाकर सबके चेहरे खिल उठे।विद्यार्थियों को शशांक शेखर सिंह ने संबोधित करते हुए कहा की देश में मोदीजी और प्रदेश में योगीजी की मंशा है की हमारा भारत डिजिटलाइजेशन की तरफ बढ़े ताकि हमारे देश का विकास हो सके।आज के आधुनिक समय में इंटरनेट का महत्ती योगदान है ।

और इसी चीज को समझते हुए आप सबको ये फोन और टैबलेट दिए जा रहे है ताकि आप सब भी इंटरनेट के माध्यम से अपनी पढ़ाई और ज्ञान की वृद्धि कर सके और देश प्रदेश के विकास में अपनी भूमिका निर्धारित कर सके श्री सतगुरु महाविद्यालय के प्रबंधक राहुल सिंह,

प्राचार्या डा.हेमलता बाजपेई डा उदयराज यादव उदयवीर सिंह अमर बहादुर सिंह (पूती)बृजेश त्रिवेदी शिव गोविंद तिवारी,कुश धर्मेंद्र सिंह अखिलेश शंकर पांडे अजय सिंह हरिओम द्विवेदी सुमंत मिश्रा,शिवेंद्र सिंह , हिमांशु सिंह, रजत सिंह , हनुमंत क्लॉथ स्टोर मुन्ना सिंह संजय सिंह प्रधान श्याम सिंह रोहित सिंह प्रधान देवरा हार महेंद्र सिंह कांटी रिंकू सिंह अहिरौरा सहित सैकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।