उत्तर प्रदेशलखनऊ
कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन माताजी की टेकरी पहुंचकर की पूजा अर्चना

GT-70020
ग्लोबल टाइम्स -7 डिजीटल न्यूज नेटवर्क
राजेंद्र श्रीवास
#देवास म.प्र.
मां तुलजा भवानी व मां चामुंडा से की जिले की सुख-समृद्धि की कामना
देवास, 22 मार्च 2023/ कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन माताजी की टेकरी पहुंचकर पूजा अर्चना की तथा मां तुलजा भवानी व मां चामुंडा से जिले की सुख-समृद्धि की कामना की कलेक्टर गुप्ता ने संबंधित अधिकारियों को माताजी की टेकरी पर व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस दौरान नगर निगम आयुक्त विशाल सिंह चौहान और एसडीएम प्रदीप सोनी ने भी टेकरी पर मां तुलजा भवानी व मां चामुंडा की पूजा अर्चना की।