उत्तर प्रदेशलखनऊ

बीज भण्डारो की गयी जॉंच भरे गये नमूने दिया गया नोटिस कायंवाही के दिये आदेश

ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात

अपर मुख्य सचिव, कृषि उ0प्र0 शासन के रेडियोग्राम लखनऊ दिनांक 07 नवम्बर 2022 के परिपालन में बीज मूल्यों को नियंत्रित करने तथा कृषकों को गुणवत्तायुक्त बीज उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से जनपद के कृषि विभाग एवं अन्य विभाग के अधिकारियों की जिलाधिकारी नेहा जैन के द्वारा जनपद के बीज प्रतिष्ठानो पर छापेमारी के लिए 03 संयुक्त टीमें गठित की गयी। संयुक्त टीमों द्वारा दिनांक 08.11.2022 को जनपद के बीज प्रतिष्ठानों पर आकस्मिक छापे की कार्यवाही की गयी। जिसमें कुल जनपद में 27 बीज प्रतिष्ठानों पर छापे डाल कर 29 नमूने ग्रहित किये गये 01 को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया तथा 03 बीज प्रतिष्ठानों के बीज बिक्रय प्राधिकार पत्र निलम्बित किया गया।

जिला कृषि अधिकारी कानपुर देहात एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (मत्स्य) कानपुर देहात के द्वारा तहसील डेरापुर रसूलावाद में 15 बीज प्रतिष्ठानों पर छापे डालकर 21 बीज के नमूने ग्रहित किये गये तथा गौर खाद एवं बीज भण्डार रसूलाबाद, गोपाल बीज भण्डार रसूलाबाद एवं आशी बीज भण्डार रसूलाबाद के द्वारा अपने बीज प्रतिष्ठान को बन्द कर दिये जाने के कारण इनका बीज बिक्रय प्राधिकार पत्र निलम्बित किया गया। इसी प्रकार उप कृषि निदेशक एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी कानपुर देहात के द्वारा तहसील भोगनीपुर/सिकंदरा के 07 बीज प्रतिष्ठानो पर छापा डालकर 05 बीज नमूने ग्रहित किये गये एवं उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी अकबरपुर एवं सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता कानपुर देहात की संयुक्त टीम के द्वारा तहसील मैथा / अकबरपुर के 05 बीज प्रतिष्ठानों पर छापे डालकर 03 बीज नमूने ग्रहित किये गये तथा अपना बीज भण्डार बागपुर मैथा को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। डॉ उमेश कुमार गुप्ता जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि ग़हित बीज नमूनों को जांच हेतु प्रयोगशाला में भेजा गया।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button