बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए छात्र छात्राएँ व शिक्षक आगे आये

ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
प़शासनिक संवाददाता
भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के
विकासखंड अमरौधा के ट्योंगा, क्योंटरा, रामपुरा, दिबैर, दिबैर की मड़ैयां आदि गांवों में आई यमुना नदी की भीषण बाढ़ से प्रभावित लोगों को शनिवार को श्री बृज बिहारी मेहरोत्रा विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अमरौधा के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों की ओर से राहत सामग्री बांटी गई। इन गांवों के विद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के घरों का भ्रमण करके उनको राहत सामग्री बांटी गई। प्रधानाचार्य राम नाथ वर्मा के नेतृत्व में शिक्षक विनीत कुमार बाजपेई, पुष्पेंद्र कुमार पांडे, अवनीश शुक्ला, रामबाबू गौतम, सारिक अली लिपिक राम राम विलास गुप्त, अखिलेश विश्वकर्मा आदि ने राहत सामग्री बांटी।
व पथार और कयोटरा बॉगर मे सी एम ओ डॉ ए के सिंह व एमओआईसी डॉ आदित्य सचान के नेतृत्व में टीम के द्वारा दवाओं का वितरण किया गया