उत्तर प्रदेशलखनऊ

इन आवारा गौ वंशों के चरने से किसानों की फसलों को हो रहा भारी नुकसान

ग्लोबल टाइम्स
—7—
राज कुमार त्रिपाठी पत्रकार रसूलाबाद

तहसील क्षेत्र रसूलाबाद में आवारा गौवंशों से अन्नदाताओं की फसल हो रही बर्बाद रात्रि में पिता फसलों की रखवाली करे और दिन में बच्चे तो विद्यालयों में पढ़ने कब जाया जाए आखिर खून पशीना बहाने वाला कब सोए और कब जागे उसको तो आवारा मवेशी रखानी पड़ती है एक तरफ प्रदेश की सरकार लगातार अधिकारियों को निर्देशित करती है कि इनकी व्यवस्था के लिए गौशालाओं में रखवाया जाए लेकिन गौशाला की वजह सड़कों पर घूम रहे और आने जाने वाले राहगीरों के लिए प्राण घातक साबित हो रहे चलते वाहनों के सामने आ जाने से वाहन चालक गम्भीर रूप से घायल हो जाते और कई तो गौवंशों को भी अपनी जान देकर कीमत चुकानी पड़ती है बावजूद इसके सरकारी आदेश अधिकारियों द्वारा हवा हवाई हो रहे है जो जीता जागता उदाहरण सड़को पर घूमते नजर आ रहे के रसूलाबाद हो इन्दल पुर लालू तिस्ती नैला कटरा कहिंजरी सभी जगहों की यही कहानी आखिर कार कब इन गौवंशों से किसानों की फसलों को सुरक्षित किया जा सकेगा एक तरफ सूखे की मार झेल रहा किसान अब तैयारी तिलहन व चना मटर के साथ गेहूं की बुवाई की तैयारियों में जुटने वाला है लेकिन गौवंशों को देख उसकी हालत पस्त नजर होती दिख रही आखिर कब जुम्मेदार अधिकारियों के कान में जूं रेंगेगी जब किसान अपनी सुरक्षित फसल को अपने घर तक उठा पायेगा इन आवारा मवेशियों की बजह से कई बीघे खेत खाली पड़े रहते हैं

Global Times 7

Related Articles

Back to top button