उत्तर प्रदेशलखनऊ

निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. संजय निषाद की एटा में जनसभा को लेकर तैयारियां तेज

ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम एटा ब्यूरो शिवम् कश्यप।

**राकेश कश्यप ने काग्रेंस छोड थामा निषाद पार्टी का दामन **

( पिलुआ में रामपाल कश्यप का प्रदेश सचिव बनने पर हुआ अभिनदंन )

एटा ! आज रविवार को विधान सभा क्षेत्र मारहरा के कस्बा पिलुआ स्थिति कश्यप धर्मशाला पर निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं व कश्यप निषाद के स्वजातियों बंधुओ ने कश्यप महासभा भारत के राष्ट्रीय सरंक्षक राकेश कश्यप के नेत्रत्व में एकत्रित होकर निषाद पार्टी के प्रदेश सचिव रामपाल सिहं कश्यप का प्रथम बार पिलुआ आगमन पर पगडी व शॉल पहनाकर गर्मजोशी के साथ अभिनदंन किया ! इस खास अवसर पर राकेश कश्यप ने काग्रेंस पार्टी को तिलाजंलि देते हुऐ निषाद पार्टी के प्रदेश सचिव रामपाल सिहं कश्यप के समक्ष उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मिनिस्टर डा. संजय निषाद की नीतियों से प्रभावित होकर निषाद पार्टी का दामन थाम लिया ! ञातव्य हो कि राकेश कश्यप उत्तर प्रदेश काग्रेंस कमेटी के सदस्य एवं यूपी काग्रेंस फिशरमैन प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष रह चुके है ! निषाद पार्टी की बैठक के दौरान प्रदेश सचिव रामपाल सिहं कश्यप ने कहा कि माह सितम्बर में एटा मुख्यालय पर निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मिनिस्टर डा.संजय निषाद की एक बडी जनसभा प्रस्तावित है जिसके लिऐ निषाद पार्टी के कार्यकर्ता एवं कश्यप समाज के लोग समूचे जिले में दौरा कर जनसभा को सफल बनाने की तैयारियों में जुटे हुऐ है ! रामपाल सिहं कश्यप ने कहा कि निषाद पार्टी सरकार में रहते बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर के द्वारा संविधान में प्रदत्त मझवार तुरैहा बेलदार गौंड खरवार अनुसूचित जाति के आरक्षण को परिभाषित कराने के लिऐ कश्यप निषाद समाज के सहयोग से संघर्षरत है जिसके परिणाम आगामी लोकसभा चुनाव से पूर्व मिलने की संभावना है ! बैठक में सुनील कुमार कश्यप ,सुभाष कश्यप , उमाशंकर कश्यप ,प्रमोद कश्यप ,डा. शिवम कश्यप ,राजपाल कश्यप ,योगेश कश्यप ,रामेश्वर कश्यप ,गौरव कश्यप , टिकूं कश्यप सहित सैकडों लोग मौजूद रहे !

Global Times 7

Related Articles

Back to top button