उत्तर प्रदेशलखनऊ

बीस वर्षीया युवती ने बिना बताये घर छोड़ा
अपने आवश्यक कागजों को ले गयी साथ


ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
02 दिसम्बर 2023
शिवली कानपुर देहात, कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत एक गाँव में बीस वर्षीया युवती घर से बिना बताये चली गई, तथा अपने साथ शैक्षिणक पपत्र, आधार कार्ड एवं अपने कपड़े भी साथ ले गयी है परिजनों द्वारा तलाश करने पर कहीं भी पता न चलने पर शिवली कोतवाली में गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया गया है |
गाँव बैरी निवासी अयोध्या प्रसाद शुक्ला पुत्र स्व० भिखारी ने बताया कि उनकी भतीजी दो वर्ष पूर्व भी इसी तरह से कहीं चली गई थी जिसकी एफ. आई. आर. शिवली कोतवाली में दर्ज कराई गई थी, किंतु वह स्वयं पांच छै दिन बाद कल्यानपुर थाने में उपस्थित हो गई थी, चूंकि वह उस समय नाबालिग थी अत: आवश्यक कार्यवाही करते हुए मुझे मेरी संरक्षता में सौंपा गया था और वह हमारे साथ रहने को राजी भी थी |बर्तमान में अब वह बालिग है और इस बार अपना सभी सामान लेकर रात में कहीं चली गई है, सभी नाते रिश्तेदारों के यहाँ पता लगाने पर भी उसका कोई पता नहीं चल सका, जिसकी सूचना शिवली कोतवाली में देकर गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया गया है |कोतवाली प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है |

Global Times 7

Related Articles

Back to top button