उत्तर प्रदेशलखनऊ

आगामी 13 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत का होगा आयोजन

जीटी- 70017 राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
20 अप्रैल 2023

#औरैया।

उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में तथा माननीय जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा की अध्यक्षता में शमनीय दाण्डिक लघुवादों सहित समस्त अन्य प्रकार के वादों के सौहार्दपूर्वक निस्तारण के लिए 13 मई 2023 को राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित की जाएगी। राष्ट्रीय लोक अदालत में पक्षकारों के बीच आपसी समझौते के अनुरूप वाद निस्तारित किए जाते हैं। लोक अदालत के माध्यम से पक्षकार न्यायालयों में विचारण संबंधी लंबी प्रक्रिया व न्यायालयों में होने वाले व्यय से बच सकते हैं। इसके अतिरिक्त लोक अदालत में निस्तारित मामलों की अपील भी नहीं होती है, व निर्णय अंतिम होते हैं।राष्ट्रीय लोक अदालत में समस्त प्रकार के सम्मानीय आपराधिक मामले, चेक बाउंस संबंधी वाद, बैंक रिकवरी वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, श्रम वाद, बिजली एवं जल के बिल से संबंधित शमनीय दण्ड वाद, आर्बिट्रेशन वाद, वैवाहिक/पारिवारिक वाद, भूमि अध्यापित वाद, राजस्व वाद तथा अन्य सिविल वाद निस्तारित किए जाएंगे। अतः जनपद औरैया के आम जनमानस से अपील है कि दिनांक 13 मई 2023 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में ससम्मान भागीदारी कर सुलभ व सरल न्याय पाने का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button