उत्तर प्रदेशलखनऊ

नगर पालिका परिषद भरथना द्वारा संचालित रेन बसेरे का तहसीलदार व नायब तहसीलदार ने किया निरीक्षण

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश

इटावा-भरथना 21/12/2022 की रात्रि को नगर भरथना में नगर पालिका परिषद भरथना द्वारा संचालित रेन बसेरे का निरीक्षण तहसीलदार अशोक कुमार सिंह व नायब तहसीलदार संपूर्ण कुलश्रेष्ठ के द्वारा निरीक्षण किया गया l इस दौरान उन्होंने रेन बसेरे में रुके हुए नागरिक से जानकारी प्राप्त की और केयरटेकर मदनलाल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए l इसके उपरांत उन्होंने नगर भरथना में लग रहे अलाव का भी अवलोकन किया, उन्हें इटावा बस स्टैंड, रैन बसेरे के निकट, पुलिस चौकी भरथना के निकट अलाव जलते हुए मिले l इस पर उन्होंने लेखपाल एवं पालिका कर्मी आदित्य प्रताप सिंह (राम जी) को आवश्यकता अनुसार अलाव को लगाए जाने हेतु निर्देशित किया l

Global Times 7

Related Articles

Back to top button