डीएम ने बैठक में विद्युत विभाग की समीक्षा कर दिए निर्देश

जीटी-7, न्यूज़ एडिटर डॉक्टर धर्मेंद्र गुप्ता मैनेजमेंट डिपार्मेंट लखनऊ।
29 अगस्त 2023
#औरैया।
जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने कलेक्ट्रेट मानस सभागार में आयोजित बैठक में विद्युत विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि उपभोक्ताओं द्वारा प्राप्त होने वाली शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उनका निस्तारण समय से काराये। उन्होंने कहा कि जहां भी लाइन लॉस अधिक है उनका चिन्हीकरण कर छापा आदि की कार्यवाही करें जिससे अवैध कटिया आदि को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि ऐसे उपभोक्ता जिनके द्वारा विद्युत विल का भुगतान नहीं किया जा रहा है और बड़े बकायदार हो चुके हैं उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करते हुए बिल वसूली की जाये और छोटे/कम विद्युत प्रयोग करने वाले उपभोक्ताओं को अनावश्यक परेशान न किया जाये।

उन्होंने विद्युत बिलों में होने वाली गड़बड़ी को रोका जाये और जिस उपभोक्ता द्वारा शिकायत करके अवगत कराया जा रहा है उसका शीघ्र निस्तारण भी करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि जहां भी ट्रांसफार्मर खुले में रखे हैं उनको तारवन्दी आदि करके कवर कराये जिससे कोई दुर्घटना न हो और जहां भी ट्रांसफार्मर के पास कूड़ा आदि डाला जा रहा है उसे भी रोका जाये जिससे आग लगने जैसी घटनाओं को रोका जा सके। आवश्यकता अनुसार ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि आदि की जानी है तो उसके लिए भी नियमानुसार कार्यवाही करते हुए कार्य करें जिससे उपभोक्ताओं को विद्युत पूर्ति पर्याप्त और सही मिल सके।बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) महेंद्र पाल सिंह, अधीक्षण अभियंता विद्युत, अधिशाषी अभियंता विद्युत सहित विद्युत विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।