लखनऊ

मोहल्लेवासी तीन दिनों से हैं तृस्त,विजली विभाग हुआ मदमस्त,

मसर्रत अली,
ग्लोबल टाईम्स 7 न्यूज नेटवर्क, लखनऊ उत्तर प्रदेश ।

:- जहगीराबाद में अंडर ग्राउंड केविल हुई फाल्ट,विभागीय कर्मचारियों की लापरवाहियों के चलते तीन दिन से बिजली गुल,

सहसवान, बदायूं ।
नगर के मोहल्ला जांहगीराबाद में पिछले तीन दिनों से बिजली विभाग की लापरवाही के चलते पूरे मोहल्ले की बिजली गुल है जिसके चलते मोहल्ले भर के लोगों में बिजली विभाग के प्रति गुस्सा पनप रहा है। दरअसल तीन दिन पहले अंडर ग्राउंड केवल में फाल्ट के चलते विद्युत विभाग के कर्मचारी गड्डा खोदकर लाइन काटकर डाल गये हैं लेकिन स्थानीय लोगों के मुताबिक लाइन को जोड़कर गड्ढा बंद करने की सुध अभी तक किसी ने नहीं ली है जिसकी वजह से मोहल्ले भर की विद्युत सप्लाई बंद पड़ी है। जहां मोहल्लावासियों द्वारा सोशल मीडिया के जरिये बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों से करते हुये अतिशीघ समस्या निजात दिलाये जाने की मांग की गई है‌ ।

Alok Mishra

Related Articles

Back to top button