पुत्र ने अपनी विधवा मां को मारपीट कर जान से मारने का किया प्रयास

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
22 सितंबर 2023
#बिधूना,औरैया।
एक विधवा महिला ने अपने ही नशेड़ी पुत्र पर मारपीट कर जान से मारने के प्रयास के साथ धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामले की जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिधूना कस्बे के मोहल्ला किशोरगंज निवासी विधवा महिला मनोरमा पत्नी स्वर्गीय नरेश चंद्र ने शुक्रवार को बिधूना कोतवाली पुलिस को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि उसका पुत्र प्रिंस नशेड़ी है और वह अक्सर उसके साथ मारपीट कर जान से मारने का प्रयास करता है इसी के चलते बीती रात उसके पुत्र ने घर के अंदर मारपीट कर जान से मारने का प्रयास किया। पीड़ित विधवा की शिकायत पर निरीक्षक अपराध श्रीकेश भारती ने मामले की जांच कर कर दोषी पाए जाने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।