उत्तर प्रदेशलखनऊ

पटेल चौक सिकंदरा में अतिक्रमण की भरमार आवागमन में भीषण परेशानी का सबब बना।

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क
शेष नारायण मिश्रा
तहसील न्यूज़ ब्यूरो सिकंदरा
14 दिसंबर 2022

बनासिकंदरा कानपुर देहात। नगर पंचायत सिकंदरा का चर्चित चौराहा पटेल चौक के आसपास दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण की भरमार हो गई है। जिससे यातायात में आए दिन जाम जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है। जबकि यह दुर्घटना बहुल क्षेत्र माना जाता है। प्राप्त खबरों के अनुसार नगर पंचायत सिकंदरा के पटेल चौक पर अतिक्रमणकारियों की भरमार हो गई है। इतना ही नहीं आवागमन करने वाले दर्जनों राहगीरों ने हमारे संवाददाता को बताया कि पटेल चौक के चारों तरफ कृपया वाहन चालकों की चहल कदमी के कारण यातायात करने में भारी मुसीबत का सामना करना पड़ता है। जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं होना स्वाभाविक बात हो गई है। नगर के सैकड़ों संभ्रांत नागरिकों ने जनहित को ध्यान में रखते हुए तत्काल प्रभाव से अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के खिलाफ अभियान चलाए जाने की मांग की है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button